[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज से निकाली उपभोक्ता जागरूकता रैली:उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों को बताया, जिला रसद विभाग ने किया आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज से निकाली उपभोक्ता जागरूकता रैली:उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों को बताया, जिला रसद विभाग ने किया आयोजन

नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज से निकाली उपभोक्ता जागरूकता रैली:उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों को बताया, जिला रसद विभाग ने किया आयोजन

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के तहत एसएनकेपी कॉलेज से उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का आयोजन जिला रसद कार्यालय नीमकाथाना की ओर से किया गया, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

रैली को प्रवर्तन निरीक्षक राजेश कुमार और कॉलेज प्राचार्य संतोष वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एसएनकेपी कॉलेज से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई खेतड़ी मोड़ तक पहुंची। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के संदेश दिए।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के तहत एसएनकेपी कॉलेज में पिछले दस दिनों से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी और उनके संरक्षण पर चर्चा की गई। जागरूकता रैली में कॉलेज के छात्रों सहित शहर के अनेक लोग शामिल रहे।

Related Articles