जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा मदारुल इस्लाम कॉम काजियान चूरू में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हे श्रध्दांजलि स्वरूप मदरसे के बच्चों को भामाशाह रफूल सिंह भाम्भू द्वारा गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से उम्मेद खां, नियाज मोहम्मद व नजीर खां (रिटायर प्रिंसिपल), मसुदुलहक निजामी व शिक्षा अनुदेशक संघ जिला अध्यक्ष अमजद खान व मदरसा स्टाफ शिक्षा अनुदेशक प्रधानाध्यापक कोशर खान, नायला मोइन, मोहम्मद तालिब व मदरसे के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।