[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना नगर परिषद में 6 राजस्व ग्राम होंगे शामिल:35 से बढ़कर होंगे 40 वार्ड, परिसीमन को लेकर कलेक्टर ने गठित की कमेटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना नगर परिषद में 6 राजस्व ग्राम होंगे शामिल:35 से बढ़कर होंगे 40 वार्ड, परिसीमन को लेकर कलेक्टर ने गठित की कमेटी

नीमकाथाना नगर परिषद में 6 राजस्व ग्राम होंगे शामिल:35 से बढ़कर होंगे 40 वार्ड, परिसीमन को लेकर कलेक्टर ने गठित की कमेटी

नीमकाथाना : नीमकाथाना नगर परिषद में एक महत्वपूर्ण बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसमें नीमकाथाना ग्रामीण, गोड़ावास और हीरानगर के करीब 6 राजस्व गांवों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने की संभावना है। इस फैसले से न केवल इन गांवों का विकास होगा, बल्कि स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली में भी सुधार आएगा।

नगर परिषद के वार्डों के परिसीमन को लेकर कलेक्टर शरद मेहरा ने एक कमेटी गठित की है, जो नगर परिषद के वार्डों परिसीमांकन का काम करेगी। नगर परिषद का क्षेत्रफल बढ़ने से आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य प्रशासनिक सेवाओं में सुधार होगा। इसके अलावा, नए क्षेत्रों के समावेश से स्थानीय लोगों को भी प्रशासनिक फैसलों में भागीदारी का लाभ मिलेगा। यह कदम नीमकाथाना और आसपास के क्षेत्रों में समग्र विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर नीमकाथाना जिले की नवगठित नगर परिषद के 35 वार्डों का परिसीमन होना हैं, जो बढ़कर 40 हो सकते हैं। वार्डों के परिसीमांकन के बाद प्रस्ताव नियमानुसार सरकार से अनुमोदन किया जाएगा। इसके लिए 31 दिसंबर से 19 जनवरी 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी। इसके लिए एसडीएम को अध्यक्ष और नगर परिषद आयुक्त को सदस्य सचिव, तहसीलदार, नायब तहसीलदार का सदस्य बनाया गया है।

नगर परिषद नीमकाथाना की वर्तमान सीमा क्षेत्र में ग्राम पंचायत गोड़ावास का राजस्व ग्राम गोड़ावास, राजगनर, नीमकाथाना ग्रामीण, ग्राम पंचायत हीरानगर का राजस्व ग्राम हीरानगर, ग्राम पंचायत कुमरबड़ा का राजस्व ग्राम कुरबड़ा, मालनगर, बरसिंगबास का संपूर्ण क्षेत्र शामिल होने की संभावना है। जिसकी जनसंख्या 15 हजार 796 है।

Related Articles