सीकर : उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुसरण में जिला उपभोक्ता आयोग में न्याय टेबल पर उपभोक्ताओं एवं विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के मध्य समझाइश कर 57 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर, उपभोक्ता हितों का नवसंचार स्थापित किया है ।
इस क्रम में आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील, सदस्य मोहम्मद शाकिर व ज्योति जोशी ने प्री लिटिगेशन में विद्युत विभाग में वीसीआर और कनेक्शन विच्छेद लंबित 35 प्रकरणों का न्याय टेबल पर दोनों पक्षों से समझाइश कर त्वरित निस्तारण किया। साथ ही 22 प्रकरण जो उपभोक्ता आयोग में थे उनका भी लोक अदालत की भावना से न्याय टेबल पर तत्वरित निस्तारण कर अवार्ड पारित किया।
सुनवाई के दौरान विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता आर एस खर्रा, संजीव पारीक, सहायक अभियंता विवेक ओला, रविन्द्र बिजारणियां, महेंद्र कुमार महिचा, विधि अधिकारी रामसिंह, सुभाष बाजिया, नेकी राम, राजकुमार, अधिवक्ता विनोद सरोज, दिनेश कुमार सैनी, जाकिर हुसैन, साजिद खान सहित आयोग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार सोनी, राकेश मूण्ड, रीडर गोपीराम जाट, भागीरथ, रतनलाल, राधारमण मौजूद रहे ।