चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले के चूरू तथा बीदासर पंचायत समिति मुख्यालयों पर प्रशासन गांवों की ओर शिविरों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति परिसर में एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित संपर्क पोर्टल की 22 परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित 20 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेंद्र भार्गव, सीडीपीओ शिवराज सिंह, सीबीईओ ओमदत्त सहारण, डिस्कॉम एक्सईएन वीएल सैनी, पीएचईडी एईएन राजेंद्र सिंह, आयुर्वेद विभाग से डॉ संजय तंवर आदि मौजूद रहे।