[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओवरलोड डम्पर भी हैं सड़क टूटने का बड़ा कारण, लेकिन उनको भी ना पुलिस रोक पा रही ना ही प्रशासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओवरलोड डम्पर भी हैं सड़क टूटने का बड़ा कारण, लेकिन उनको भी ना पुलिस रोक पा रही ना ही प्रशासन

एसडीएम कार्यालय के सामने दिनभर उड़ती रहती है धूल

खेतड़ी : स्टेट हाईवे नंबर 13 का निर्माण कार्य चल रहा है। एक वर्ष से निर्माण कार्य करने वाली कंपनी पुलिस थाना खेतड़ी के मुख्य द्वार से लेकर जयसिंह स्कूल के पुल तक लगभग डेढ़ सौ मीटर टूटी सड़क को ठीक नहीं कर रही है। इस सड़क पर न्यायालय भवन, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय स्थित है। डेढ़ सौ मीटर सड़क पर सैकड़ों की संख्या में गड्ढे पड़े हुए हैं तथा इससे उड़ने वाली धूल आमजन को परेशान कर रही है। इस पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड डंपर चलते हैं। खेतड़ी-जयपुर जाने की मुख्य सड़क होने के कारण बसें व निजी वाहन का भी खूब आवागमन है। वाहनों से धूल उड़ने के कारण सड़क के दोनों और बसे लोगों, दुकानदारों, न्यायालय परिसर व उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर व तहसील परिसर में बैठने वाले वकीलों व आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। धूल से दुकानों में मिट्टी जम जाती है। अधिकांश दुकानें फोटो स्टेट या चाय पानी की है। धूल से खाने का सामान भी खराब हो जाता है तथा इलेक्ट्रानिक मशीनों जैसे फोटो स्टेट व कंप्यूटर में भी धूल घुसने से खराब हो जाते हैं। गड्ढों के लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और मिट्टी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। सड़क वाले बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों को इसे ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन समाधान नहीं हुआ।

इनका कहना हैं की 

उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने स्टेट हाईवे पर बने गड्ढों से उड़ने वाली धूल से चाय मिठाई की दुकान वालों को भारी नुकसान हो रहा है वह सामान बाहर नहीं रख सकते तथा उनके सामान पर दिन में मिट्टी की परत जम जाती है। सड़क निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जाए।

चंदगीराम सैनी, दुकानदार

टूटी सड़क के कारण उड़ने वाली धूल से फोटो स्टेट मशीन व कंप्यूटर सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान में डस्ट की परत जम जाती है। जिसे बार-बार उपकरण खराब हो जाते हैं। इस सडक का निर्माण करवाया जाए। जब तक निर्माण कार्य नहीं होता है इसमें प्रतिदिन पानी का छिड़काव करवाया जाए।

मोनू अग्रवाल, दुकानदार

इस टूटी सड़क के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों से भारी धूल का गुबार उठता है। इससे स्थानीय दुकानदारों व सड़क के दोनों और बसे लोगों तथा न्यायालय, एसडीएम कार्यालय तथा तहसील परिसर में आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा श्वास जनित बीमारियों का लगातार खतरा बना रहता है। सड़क का शीघ्र निर्माण करवाया जाए।

बुधराम कुमावत, दुकानदार

एसडीएम कार्यालय के सामने मेरी कपड़े प्रेस करने की दुकान है। परंतु सड़क पर उड़ने वाली धूल के कारण मुझे मजबूरी में कपड़े अपने घर पर ही प्रेस करके लाने पड़ते हैं। सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जाए। जब तक निर्माण कार्य नहीं होता है सड़क पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव करवाया जाए।

विश्वनाथ, दुकानदार

टूटी सड़क से उड़ने वाली धूल के कारण स्थानीय न्यायालय परिसर, उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर व तहसील परिसर में बैठने वाले वकीलों व मुवक्किलो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस टूटी सड़क पर बने गड्ढों से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। संबंधित विभाग सड़क का निर्माण शीघ्र कराएं। यदि इस टूटी सड़क के कारण कोई बड़ी दुघर्टना होती है तो इसके विभाग की जिम्मेदारी होगी।

अजीत सिंह तंवर, अध्यक्ष बार एसोसिएशन खेतड़ी

तहसील कार्यालय के सामने से गुजर रही स्टेट हाईवे नंबर 13 जो टूटी हुई है ।उसके निर्माण के लिए निर्माण करने वाली कंपनी व अधिशाषी अभियंता से बात करके शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

सुनील कुमार, तहसीलदार खेतड़ी 

Related Articles