[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानसिक दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास सराहनीय : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानसिक दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास सराहनीय : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने देपालसर रोड स्थित मधुर स्पेशल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का किया अवलोकन

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को देपालसर रोड स्थित मधुर स्पेशल शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं, शिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने संस्थान द्वारा मानसिक मंदता वाले, मूक बधिर एवं ऑटिज्म बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऎसे दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में लाने का कोई भी प्रयास स्तुत्य है। इस दौरान उन्होंने संस्थान में संचालित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को सराहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर अवसर मिले, विकास के लिए समुचित सुविधा मुहैया हों, यह हम सभी का दायित्व है। जो भी लोग इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग कर पाते हैं, वे निस्संदेह एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

संस्था प्रधान अंजु नेहरा ने बताया कि संस्थान में मानसिक मंदता के शिकार, मूक बधिर, ऑटिज्म बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें साइन लैंग्वेज, स्पेशल एजुकेशन स्पीच थैरेपी, फिजियोथैरेपी, वोकुपेशन थैरेपी एवं विभिन्न वोकेशनल कार्य द्वारा उन्हें मानसिक , शारीरिक, भावनात्मक व आर्थिक रूप से प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान एडीपीआर कुमार अजय, किशन उपाध्याय, स्पेशल एज्युकेटर नीतू, सुमन कंवर, पिंटू, कोमल, सुनीता, संदीप जांगिड़, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अनु जोशी आदि मौजूद रहे।

Related Articles