[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघानिया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अश्विनी गोयल की पुस्तक “हाऊ टू बिकम ए गट्सी मनी मेकर” का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

सिंघानिया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अश्विनी गोयल की पुस्तक “हाऊ टू बिकम ए गट्सी मनी मेकर” का लोकार्पण

सिंघानिया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अश्विनी गोयल की पुस्तक “हाऊ टू बिकम ए गट्सी मनी मेकर” का लोकार्पण

पचेरीकलां : विख्यात शेयर बाजार सलाहकार एवं विशेषज्ञ अश्विनी गोयल की बहुप्रतीक्षित पुस्तक “हाऊ टू बिकम ए गट्सी मनी मेकर” पुस्तक का भव्य विमोचन बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतिष्ठित क़ुतुब गोल्फ क्लब, नई दिल्ली में सिंघानिया विश्वविद्यालय की मेजबानी में किया गया। यह कार्यक्रम साहित्य प्रेमियों, लेखकों, और बुद्धिजीवियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना। नवतेज सरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जो भारतीय लेखक, स्तंभकार, राजनयिक और संयुक्त राज्य अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत हैं। इसके अलावा सोनल सिंघानिया ने भी कार्यक्रम की विशेष अतिथि के रूप में गरिमा बढ़ाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंघानिया विश्वविद्यालय के चेयरमैन रवि सिंघानिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, डॉ. मनोज कुमार आईएएस (सेवानिवृत्त) ने अपने स्वागत भाषण में आज की दुनिया में वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “युवाओं और महिलाओं को वित्तीय ज्ञान के साथ सशक्त बनाना आर्थिक स्वतंत्रता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने सिंघानिया विश्वविद्यालय में जल्द ही वित्तीय साक्षरता में एक क्रैश कोर्स के शुरुआत घोषणा की, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के परिसर क्षेत्र, पचेरी और उसके आसपास के युवाओं और महिलाओं को शिक्षित करना है। लेखक अश्विनी गोयल ने अपनी पुस्तक “हाऊ टू बिकम ए गट्सी मनी मेकर” का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक शेयर बाज़ार जैसे शानदार विषय पर आधारित है और यह लोगो में निवेश, व्यापार और वित्तीय स्वतंत्रता जैसे विषयो के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका की तरह कार्य करेगी| लेखक ने पुस्तक में अपने 40 साल के शेयर बाज़ार के अनुभव, शोध और प्रेरणा को साझा किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पुस्तक पाठकों को जरूर पसंद आएगी।

मुख्य अतिथि नवतेज सरना ने अपने वक्तव्य में इस पुस्तक की प्रशंसा भारत की गतिशील वित्तीय समझ के लिए एक परिवर्तनकारी मार्गदर्शिका के रूप में की। उन्होंने कहा, “यह पुस्तक न केवल पाठकों को ज्ञानवर्धक सामग्री प्रदान करती है, बल्कि समाज में नई सोच और विचारधारा को भी प्रेरित करती है।” सिंघानिया विश्वविद्यालय के चेयरमैन रवि सिंघानिया ने वित्तीय साक्षरता में गोयल के योगदान की सराहना करते हुए शैक्षिक नवाचार को व्यावहारिक अंतर्दृष्टि के साथ एकीकृत करने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने लेखक के प्रयासों की प्रशंसा की और पुस्तक को वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप बताया। यह पुस्तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़न पर उपलब्ध होगी।

Related Articles