जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा अंतिम चरण का सफल आयोजन, पोदार कॉलेज नवलगढ़ को मिला जिले का प्रथम पुरस्कार।
कनोड़िया बीएड कॉलेज मुकुंदगढ़ को द्वितीय तथा कनोड़िया पीजी कॉलेज मुकुंदगढ़ को मिला तृतीय स्थान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रवीन्द्र पारीक
नवलगढ़ : गायत्री परिवार झुंझुनूं एवं दिया नवलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के द्वितीय चरण का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ झुंझुनूं में किया गया। आयोजन के लिए शक्तिपीठ की संपूर्ण व्यवस्था मुरारीलाल सोनी ने संभाली, जिनका विशेष आभार व्यक्त किया गया। परीक्षा के आयोजन के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से दिया राजस्थान के प्रतिनिधि आदरणीय संदीप त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिया राजस्थान के झुंझुनूं जिला कोऑर्डिनेटर एवं पंजाब नेशनल बैंक, बिदासर शाखा के प्रबंधक संदीप कुमार दायमा द्वारा किया गया।
परीक्षा का प्रथम चरण महाविद्यालय स्तर पर आयोजित हुआ था, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित 12 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय चरण में भाग लिया। जिला स्तरीय इस परीक्षा में राधेश्याम आर. मुरारका राजकीय महाविद्यालय, नवलगढ़, सेठ जीबी पोद्दार कॉलेज, नवलगढ़, कनोडिया बी.एड. महिला महाविद्यालय, मुकुंदगढ़, कनोडिया पीजी महाविद्यालय, मुकुंदगढ़, राजस्थान पीजी महाविद्यालय, बिसाऊ, गोपीकृष्ण पिरामल शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, बगड़, इंदिरा गांधी बालिका निकेतन, अरड़ावता, और गोमती देवी पीजी महाविद्यालय, बड़ागांव सहित जिले के कई प्रमुख महाविद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परीक्षा दो खंडों में आयोजित की गई। पहले खंड में लिखित परीक्षा और आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके आधार पर प्रत्येक महाविद्यालय से दो विद्यार्थियों का चयन किया गया। दूसरे खंड में कुल चार राउंड आयोजित किए गए, जिनमें लिखित परीक्षा, रैपिड फायर राउंड, मेमोरी विजुअल टेस्ट, और अंत में आशु भाषण प्रतियोगिता शामिल थी। सभी राउंड के अंकों के योग के आधार पर विजेता टीम का चयन किया गया।
द्वितीय चरण के बाद सेठ जीबी पोद्दार कॉलेज, नवलगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनोडिया बी.एड. महिला महाविद्यालय, मुकुंदगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा और कनोडिया पीजी महाविद्यालय, मुकुंदगढ़ तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर दिया राजस्थान के प्रतिनिधि संदीप त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। उन्होंने सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग, रिलेशनशिप की समस्याओं, पढ़ाई के दबाव, डिप्रेशन, और करियर चयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में आत्मनिर्भर बनने और अपने लिए एक सफल करियर का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने भी विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
आयोजन के समापन पर मुरारीलाल सोनी, झुंझुनू जिला समन्वयक, ने सभी महाविद्यालयों के प्रतिभागियों और प्राचार्यों का धन्यवाद किया। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों की सराहना की। संदीप त्रिपाठी ने दिया नवलगढ़ और गायत्री परिवार के युवा कार्यकर्ताओं कैलाश सैनी, पंकज सैनी, और मैडम अल्केश झाझरिया को उनके समर्पित सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
श्री संदीप त्रिपाठी ने घोषणा की कि प्रांत स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 24 और 25 दिसंबर 2024 को उदयपुर में आयोजित “आरोहण” कार्यक्रम में संपन्न होगी, जिसमें झुंझुनू जिले का प्रतिनिधित्व सेठ जीबी पोद्दार कॉलेज, नवलगढ़ द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में सतीश दायमा, कविता जांगिड़, मीनाक्षी शर्मा, पूनम शर्मा, और ज्योति शर्मा सहित जिले के अनेक महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को न केवल भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक किया, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।