समरसता सनातन यात्रा का बगड़ के लिए प्रस्थान, संतो के सानिध्य में दिनेश गिरी महाराज का भाजपा नेता मुरारी सैनी के सानिध्य में किया अभिनंदन
दिनेश गिरी महाराज एवं संतों के सानिध्य में विश्व हिन्दु परिषद सूरत के जिलाध्यक्ष अनिल रूंगटा की ओर से जरूरतमंदों को बांटी कंबले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में मंड्रेला निवासी सूरत प्रवासी विश्व हिन्दु परिषद सूरत के जिलाध्यक्ष अनिल रूंगटा की ओर से महन्त दिनेश गिरि महाराज पीठाधीश्वर श्री बुधगिरि मढ़ी फतेहपुर शेखावाटी एवं उनके साथ आए संतों के सानिध्य में बगड़ रोड स्थित गणेश मंदिर के सामने मुरारी बजरंग लाल सैनी के आवास मातेश्वरी पर आसपास के जरूरतमंदों को कंबले वितरण की गई।
अनिल रूंगटा की ओर से हर वर्ष कंबल वितरण कार्यक्रम किया जाता है जिसमें आज झुंझुनूं में कंबल वितरण के साथ-साथ दिनेश गिरी महाराज के आश्रम में भी वितरण के लिए कंबले भेजी गई।
विदित है कि दिनेश गिरी महाराज के नेतृत्व में समरस सनातन यात्रा का आगमन रविवार को हुआ था आज मुरारी सैनी के आवास से बगड़ चिड़ावा के लिए यात्रा ने प्रस्थान किया।
इस अवसर पर दिनेश गिरी महाराज एवं साथ में आयें संतों का स्वागत अभिनंदन माल्यार्पण के साथ दुपट्टा, साॅफा एवं शाॅल ओढाकर श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया।
इस अवसर पर आयोजक भाजपा नेता मुरारी सैनी, उनके पिता बजरंग लाल सैनी, विनोद सैनी सूरत, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के डॉक्टर डीएन तुलस्यान, रोहिताश्व बंसल, सुनील तुलस्यान, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत्त चुडैलावाला, श्री गोपाल गौशाला के मंत्री नेमी अग्रवाल, चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, मंत्री अशोक तुलस्यान, सुरेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य, झुंझुनूं नागरिक मंच के अनिल जांगिड़, रामगोपाल मंहमिया, ब्राह्मण समाज के गुलझारी लाल शर्मा वैद्य, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, श्री गल्ला व्यापार संघ के मंत्री विपिन राणसरिया, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया, राजकुमार मोरवाल, रूपेश तुलस्यान, श्रीकांत पंसारी, अनूप गाड़िया, किशन सिंह पंवार, उदय सिंह खींची, सुभाष प्रजापत, जितेंद्र खींची, महेंद्र सिंगोदिया, रतन सैनी सहित अन्यजन बडी संख्या में उपस्थित थे।
विदित है कि समाजसेवी, गोभक्त, विश्व हिन्दु परिषद सूरत जिलाध्यक्ष, सुप्रसिद्ध बिल्डर अनिल रूंगटा सुपुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण रुंगटा का झुंझुनूं जिले में एवं सूरत में विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में अनुकरणीय योगदान है। हाॅल ही में आपके द्वारा कर्मभूमि से जन्मभूमि की ओर के अंतर्गत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य जन्मभूमि मंड्रेला में करवाया गया है।