जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
17 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की

नीमकाथाना : जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 17 दिसंबर 2024 को ग्राम दादिया, वाटिका, जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने वाले आमजन व लाभार्थियों को ले जाने एवं वापस लाने के लिए तैयारियों की समीक्षा कर नगर परिषद् के अधिकारियों को वहानों के रवानगी स्थल पर पानी तथा शौचालय की व्यवस्था करने के साथ ही वहानों में पानी की व्यवस्था करने , जलदाय विभाग को चेक पोस्टों पर पानी के टेंकर खडे करने, चिकित्सा विभाग को बसों में दवाइयाँ व मेडिकल किट उपलब्ध करवाने ठहराव स्थल पर चिकित्सा उपचार की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही एक नर्सिग स्टाफ की बस में डयूटी लगाने तथा विद्युत विभाग को 17 दिसम्बर को सुबह 4 बजे से 7 बजे तक सम्पूर्ण जिले में विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शरद मेहरा ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने वाले आमजन व लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे इसलिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने अजीतगढ़-थोई सड़क मार्ग पर कचरा एवं पानी इकट्ठा होने की समस्या के संबंध नगरपालिका व सार्वजनिक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर, ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।