जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने युवती का अपहरण और बलात्कार के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने कॉलेज गई नाबालिग युवती का अपहरण किया था। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि 2 नवंबर को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिग बेटी चिड़ावा कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि चिड़ावा के वार्ड 35 निवासी अभिषेक उर्फ अभियराज नायक पुत्र बोबीराज ने युवती का अपहरण किया है। पुलिस ने आरोपी की संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी चिड़ावा में गौशाला के पास देखा गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि घटना में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की पहचान की जा सके। इस मामले में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव के नेतृत्व में एचसी झाबरमल, सुरेंद्र नारवाल, कॉन्स्टेबल राधेश्याम, सुशील कुमार, सुमन और योगेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति जनता का भरोसा मजबूत हुआ है।