[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, गंभीर घायल:सीकर में जयपुर-झुंझुनूं बायपास पर हुआ हादसा, डिवाइडर फांदकर बाइक से भिड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, गंभीर घायल:सीकर में जयपुर-झुंझुनूं बायपास पर हुआ हादसा, डिवाइडर फांदकर बाइक से भिड़ी

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, गंभीर घायल:सीकर में जयपुर-झुंझुनूं बायपास पर हुआ हादसा, डिवाइडर फांदकर बाइक से भिड़ी

सीकर : सीकर में जयपुर-झुंझुनू बायपास पर एक अनियंत्रित गाड़ी डिवाइडर फांदकर बाइक से टकरा गई। बाइक से टकराने के बाद गाड़ी पोल से जा टकराई। घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा जयपुर-झुंझुनू बायपास पर मयूर गार्डन के नजदीक हुआ। वरना गाड़ी सीकर की तरफ से आ रही थी। दूसरी तरफ बाइक धीरे-धीरे चल रही थी जिसपर दो युवक सवार थे। इस दौरान तेज स्पीड की अनियंत्रित वरना गाड़ी अचानक डिवाइडर पर करके दूसरी तरफ आई और फिर बाइक से जा भिड़ी। बाइक से टकराने के बाद गाड़ी पोल में जा घुसी।

टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गाड़ी का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया और भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। फिलहाल दोनों घायलों का एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Related Articles