झुंझुनूं : नए साल से उपभोक्ताओं को हाथों हाथ बिजली बिल दिया जाएगा। अगले महीने से अजमेर डिस्कॉम यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसमें उपभोक्ताओं को मौके पर ही मीटर रीडिंग की जांच कर तुरन्त बिल दिया जाएगा।
विद्युत निगम में वर्तमान में हर दो माह में बिल आते है, लेकिन इस व्यवस्था के तहत अब मासिक बिलिंग यानि की अब हर माह बिल मिलेंगे। उपभोक्ता अपनी इच्छा अनुसार तुरन्त मौके पर बिल भी जमा करा सकता है। इसकी रसीद भी उसे मौके पर ही बिजली कर्मी की ओर से दे दी जाएगी।
डिस्कॉम में बिलिंग व्यवस्था जनवरी माह से पूरी तरह से बदल जाएगी। विभाग की ओर से बिलिंग सिस्टम को पूरी तरह से परिवर्तित किए जाने की कवायद तेज कर दी गई। उपभोक्ताओं को ऑन द स्पॉट बिजली का बिल दिया जाएगा।
इस दौरान डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से पूरी कोशिश है कि इस व्यवस्था को हर हाल में जनवरी में पूरी तरह से लागू कर दिया जाए। डिस्कॉम की ओर से सर्किल के सभी डिवीजनों में 20-20 मशीनें दी जा रही है।
इसमें मोबाइल अलग से रहेगा। मोबाइल से मीटर रीडिंग की फोटो की जाएगी। डिवीजनवार मशीनों का काम भी चालू कर दिया है। शिविर में कार्मिकों को इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है।
अब मशीन संचालन का प्रशिक्षण इसी माह अजमेर में आयोजित होने वाली कार्यशाला में दिया जाएगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम झुंझुनूं के अधीक्षण अभियंता महेश टिबड़ा नें बताया डिस्कॉम की ओर जनवरी माह में लागू होने जा रही व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
यह टीम इस पूरे सिस्टम एवं गतिविधियों पर निगरानी रखेगी। इसमें किसी भी प्रकार का परेशानी होने अथवा तकनीकी विसंगति आदि की स्थिति में टीम पहुंचकर वस्तु स्थिति देखेगी, जांचेंगी, फिर इसकी जानकारी मुख्यालय के अधिकारियों को देगी। उपभोक्ताओं को अब मौके पर ही मीटर रीडिंग की जांच कर तुरन्त बिल दिया जाएगा। वह मौके पर ही बिल जमा करा सकेंगे।