जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : भारत भ्रमण पर निकली बाइक राइडर अंजना राठौड़ पीएनबी मेनेजर निर्मला गोदारा का आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय चैलासी में अभिनन्दन किया गया। दोनों महिला बाइक राइडर ने सितम्बर 2024 में अपनी भारत यात्रा की शुरुआत की। सम्पूर्ण भारत की यात्रा पूरी कर आज अपने मूल निवास बीकानेर में प्रस्थान मार्ग पर चैलासी विद्यालय में स्वागत किया गया। बता दे कि महिलाओं ने अब तक 23000 किलोमीटर की यात्रा बाइक पर पूरी की। बाइक राइडर दिद्यार्थियों को भी साहस और बहादुरी का संदेश देकर प्रेरक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के अलावा ग्राम अध्यक्ष शहीद वेलफेयर सोसायटी सीकर के रामदेव बिजारणियां व उनके समस्त परिवार ने भी अभिनंदन किया।