चूरू : चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव कोहीणा में खेत में स्प्रे करते समय किसान की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने उसे तुरन्त गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां बुधवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
भालेरी थाना के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि कोहीणा निवासी कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट दी कि किसान रमेश कुमार (38) मंगलवार शाम खेत में फसल पर स्प्रे का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान उसने स्प्रे डाले हुए बर्तन में पानी डालकर पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
परिवार के लोगों ने निजी वाहन से किसान को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। भालेरी पुलिस ने बुधवार सुबह अस्पताल पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।