सिंघाना : झुंझुनूं जिले की सिंघाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर 14,85,000/- रूपये हड़पने के मामले में आरोपिया बबीता को जयपुर से गिरफ्तार किया है। 04 सितम्बर 2024 को परिवादी सुभाषचन्द्र पुत्र दाराराम निवासी सिंघाना ने एक रिपोर्ट दी कि मेरे पुत्र अमित व मेरे भाई गोविन्द के पुत्र अंकित तथा राजेन्द्र को कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी कर बबीता पत्नी सीताराम व सीताराम पुत्र श्रीराम निवासी कांकरिया ने 1485000 रूपये हडप लिये। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एएसआई धूडसिहं द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण का अनुसंधान किया जाकर आरोपिया बबीता पत्नी सीताराम निवासी कांकरिया थाना बबाई के विरूद्व जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर जयपुर से दस्तियाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। वही आरोपिया से अनुसंधान जारी है।