जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : वर्तमान में बेटियों के प्रति समाज में जागृति आई हैं। अब बेटियों को भी बेटों के समान समझा जाने लगा हैं। जो देश व समाज के लिए अभिनव पहल हैं। ऐसा ही बेटा-बेटी समानता का सन्देश बबाई के कुमावत परिवार ने दिया। जिसमें भोलाराम कुमावत ने अपनी लाडली बेटी मिना को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ बिंदोरी निकाली। परिवारजनों ने बताया कि बिटिया की बिंदोरी निकालने का एक मात्र उद्देश्य समाज में बेटा-बेटी के भेद को मिटाकर समानता का सन्देश देना हैं। बिंदोरी में मिना के भाई बहनों, परिवारजनों सहित रिश्तेदारों ने नाचकर खुशियां मनाई। मिना के ताऊ बनवारी लाल प्रकाश कुमावत मिना के पिता भोला राम कुमावत भाई पूर्ण, दिनेश राजू और रिश्तेदार व मोहल्लेवासी मौजूद रहे।