[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में डस्ट से भरा डंपर चढ़ाई पर पलटा:अस्थाई रास्ते से सड़क पर चढ़ रहा था, अनियंत्रित होकर पलटा; ड्राइवर घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में डस्ट से भरा डंपर चढ़ाई पर पलटा:अस्थाई रास्ते से सड़क पर चढ़ रहा था, अनियंत्रित होकर पलटा; ड्राइवर घायल

खेतड़ी में डस्ट से भरा डंपर चढ़ाई पर पलटा:अस्थाई रास्ते से सड़क पर चढ़ रहा था, अनियंत्रित होकर पलटा; ड्राइवर घायल

खेतड़ी : खेतड़ी में डस्ट से भरा ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिया निर्माण कार्य के चलते डंपर अस्थाई रास्ते से सड़क पर चढ़ रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से डंपल पलट गया। ड्राइवर काफी देर तक डंपर में ही फंसा रहा। जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार झारोड़ा निवासी डंपर ड्राइवर सुबह डंपर में डस्ट भरकर खनन क्षेत्र से खेतड़ी की ओर आ रहा था। झोझू के पास पुलिया का निर्माण कार्य होने के कारण नीचे से अस्थाई रास्ता बनाया हुआ है। जब डंपर झोझू के पास पहुंचा तो अस्थाई रास्ते से वापस सड़क पर आ रहा था। इस दौरान डंपर अनियंत्रित हो गया और डस्ट से भरा होने के कारण पलट गया।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डंपर ड्राइवर को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। घायल ड्राइवर को कस्बे के एक अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से खेतड़ी से नीमकाथाना तक स्टेट हाईवे 13 का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन जगह जगह-जगह पुलिया का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। पुलिया का निर्माण कार्य चलने पर सड़क के नीचे अस्थाई रास्ते बनाए गए हैं, जिससे पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर नहीं होने के कारण इस प्रकार के हादसे हो रहे है। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों से भी आए दिन हादसे हो रहे है।

Related Articles