चिड़ावा : किसान सभा के नहर आंदोलन से जुड़े लोगों ने सिंघाना रोड के लालचौक स्टैंड पर 342वें दिन भी धरना दिया। रविवार को दिए गए धरने की अध्यक्षता नौजवान सभा के सुनिल सोमरा ने की।
धरने को नहर आंदोलन के प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, उप सचिव ताराचंद तानाण, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनिता साईपवार, तहसील अध्यक्ष राजेंद्रसिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, रणधीर ओला, मंदीप बसेरा ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने 1994 में हुआ यमुना जल समझौता आज दिन तक लागू नहीं होने से हरियाणा की सीमा से लगते झुंझुनूं के सिंघाना, बुहाना, सूरजगढ़, पिलानी, चिड़ावा, सुलताना व साथ लगते अन्य इलाके में पेयजल संकट बढ़ने की बात कही। शेखावाटी में नहर का काम
धरातल पर जल्द नहीं शुरू होने पर आंदोलन तेज की चेतावनी दी कपिल कुल्हरी, कैलाश वर्मा, राकेश देवरोड़, सुरेन्द्र कुमार, चन्द्रप्रकार बसेरा, सतपाल चाहर, जयसिंह प्रभुराम सैनी, मनोहर सैनी बनवारीलाल चाहर, राजपाल चाहर राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।