[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में हुई शेखावाटी खेल अकादमी की घोषणा:16 एकड़ के परिसर में हो रहा निर्माण, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं विकसित करने का होगा प्रयास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में हुई शेखावाटी खेल अकादमी की घोषणा:16 एकड़ के परिसर में हो रहा निर्माण, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं विकसित करने का होगा प्रयास

जयपुर में हुई शेखावाटी खेल अकादमी की घोषणा:16 एकड़ के परिसर में हो रहा निर्माण, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं विकसित करने का होगा प्रयास

जयपुर : शेखावाटी स्पोर्ट्स अकेडेमी का निर्माण सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में 16 एकड़ के विशाल परिसर में किया जा रहा है। यह महत्वाकांक्षी प्रकल्प विश्वस्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। इससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अवसर मिल सके और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं यानी ओलिंपिक में भी भाग लेने के लिए तैयार किया जा सके। लॉन्च कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ भी मौजूद रहे।

शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडेमी के अध्यक्ष योगेन्द्र राजपुरिया ने जयपुर में इस अकादमी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडेमी राजस्थान में खेलों के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगी। हमारा विजन ‘खेलेगा शेखावाटी, जीतेगा भारत,’ के जरिए युवा प्रतिभाओं को पोषित करने, ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर भारत को गौरव दिलाने के लिए तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

लॉन्च कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ भी मौजूद रहे।
लॉन्च कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ भी मौजूद रहे।

अकादमी के सचिव सुरेश पंसारी ने कहा कि यह एकेडमी राजस्थान में खेलों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह अत्याधुनिक सुविधा विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण के बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। इसमें आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा, जिसमें 8 लेन वाला 400 मीटर दौड़ ट्रैक, वॉलीबॉल, कबड्डी और खो-खो के कोर्ट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो और हैमर थ्रो की सुविधाएँ और 1,500 दर्शकों की क्षमता वाली दीर्घा होगी।

आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, जिसमें 2,000 से अधिक दर्शकों के लिए समायोजित करने वाली दर्शक दीर्घा के साथ एक अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। स्केट पार्क: शुरुआती और उच्चस्तरीय खिलाड़ियों के लिए समावेशी जोन और इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जिसमें सेमी-ओलिंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, जिमनास्टिक हॉल, जिम, बैडमिंटन और टेबल टेनिस कोर्ट्स और शूटिंग रेंज तीन मंजिलों पर फैले हुए होंगे। यहां आवासीय सुविधाएं भी मिलेगी, जिसमें 300 खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था, जो ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए सुलभ होगी। इसके अलावा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी होगा।

Related Articles