केंद्रीय विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन शुरू
केंद्रीय विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन शुरू

चूरू : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चूरू में डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन शुरू किया गया। प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने बताया कि लाइब्रेरी में एनआईसी, ई-ग्रंथालय 4.0 सॉफ्टवेयर उपयोग में लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों को नई तकनीक के साथ जोड़ने और उन्हें भविष्य की आवश्यकताओं के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब विद्यार्थी कहीं से भी डिजिटल अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकेंगे।
लाइब्रेरी में ऑनलाइन पुस्तकें व विभिन्न विषयों की करोड़ों पुस्तकें उपलब्ध है। इसमें ऑडियो और वीडियो में सामग्री, इंटरनेट एक्सेस, शोध और प्रोजेक्ट के लिए हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष पाठ्यक्रम है। पुस्तकालय अध्यक्ष मीनाक्षी राठौड़ ने लाइब्रेरी की विभिन्न सुविधाओं का प्रदर्शन किया।