[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग:बोले- समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग:बोले- समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

सीकर में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग:बोले- समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

सीकर : सीकर के राधाकिशन पुरा इलाके के वार्ड नंबर-52 में पेयजल की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सीकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों ने पानी की समस्या का समाधान करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

स्थानीय लोगों ने बताया-राधाकिशन पुरा के वार्ड नंबर-52 में पिछले काफी समय से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। वार्ड में जलदाय विभाग द्वारा पानी की पाइपलाइन डलवाई गई थी लेकिन अभी तक पाइप से पानी सप्लाई नहीं हो रहा। जिसके कारण वार्ड में पानी की किल्लत बनी हुई है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

लोगों ने बताया-सर्दी के मौसम में भी स्थानीय लोगों को महंगे दामों पर पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन इस समस्या की ओर किसी ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा- अगर आने वाले दिनों में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles