भीलवाड़ा : भीलवाड़ा के मांडल से विधायक उदयलाल भड़ाना ने अधिकारियों को काम नहीं करने पर और जनता से गलत पैसा लेने पर ट्रांसफर करने, सस्पेंड करने और ट्रैप करने की धमकी दी है।
विधायक भड़ाना ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए उन्हें शिष्टाचार का पाठ अपने अंदाज में पढ़ाया। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को ट्रैप करवाने की खुली चेतावनी तक दे डाली। मामला बुधवार दोपहर को भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति भवन में आयोजित प्रथम समीक्षा बैठक का है। बैठक की शुरुआत में ही एमएलए भड़ाना अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आए।
‘नौकरी खतरे में पड़ जाएगी’
मांडल विधानसभा की सुवाणा पंचायत समिति में मिल रही शिकायतों को लेकर भड़ाना ने कहा कि जनता का काम नहीं करोगे तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, जो जनता से गलत पैसा लेगा उसका ट्रांसफर कर देंगे, सस्पेंड कर देंगे, ज्यादा करोगे तो ट्रैप करा देंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि साथ मिलकर राज को चलाते हैं, साथ दोगे तो स्वागत करेंगे, गलती करोगे तो सजा देने का प्रावधान है। एक भी जगह गड़बड़ हुई तो अधिकारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।
‘अच्छा काम करेंगे, उनका स्वागत करेंगे’
भड़ाना बोले- पिछली सरकार के दौरान के किसी भी अधिकारी को चेंज नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अधिकारी व कर्मचारियों से प्रेम से कार्य लेना है, आपने इस प्रेम का गलत फायदा उठाया। आप साफ सुथरा काम करो, जिसने भी गलत काम किया उसकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। जिसने गलत काम किया ही उसकी जांच होंगी। जो भी अच्छा काम करेंगे, उनका स्वागत करेंगे।
‘गलत करने वालों को सजा भी मिलेगी’
हमारे क्षेत्र में बहुत सारी शिकायत आने के बाद ही हमने समीक्षा बैठक बुलाई है। गलत करने वालों को सजा भी मिलेगी। पंचायत समिति के अंदर बहुत सारे घोटाले हुए। जिन कार्यों का कार्य है उनका पैसा उन पर खर्च नहीं हुआ और दूसरे कार्य पर ख़र्च हुए हैं। बैठक में सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया सहित अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।