फतेहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगा:88 रोगियों के आंखों की जांच की, 48 का ऑपरेशन के लिए चयन
फतेहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगा:88 रोगियों के आंखों की जांच की, 48 का ऑपरेशन के लिए चयन

फतेहपुर : फतेहपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 88 रोगियों की निशुल्क जांच की गई, जबकि 48 का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। साथ ही पूर्व के कैंप में ऑपरेशन हुए 31 रोगियों के आंखों की पुनः जांच कर चश्मा वितरण किया गया।
श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब द्वारा हजन हाजरा मेमोरियल मैरिज हाल में शिविर लगाया गया। क्लब सचिव लायन ओ.पी.जाखड़ ने बताया कि शिविर संयोजक लायन फारूक निर्बान व लायन कर्मा सैनी के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर मे शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर्स व उनकी टीम ने 88 रोगियों की जांच की और 48 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया।

इस दौरान क्लब सचिव लायन ओ.पी. जाखड़, जॉन चेयरमैन लायन सुनील केशान, लायन कर्मा सैनी, लायन करण सिंह जाखड़, सहसचिव लायन मनोज शर्मा, लायन गोपी राम सर्राफ, एडवोकेट लायन मुबारक चौहान, लायन आरिफ सोलंकी, लायन बनवारी लाल शर्मा, स्काउट टीचर व शहर के गणमान्य लोगों ने सेवा प्रदान की।
चयनित रोगियों को एयर कंडिशनर बस के द्वारा जयपुर शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनका ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद वापस फतेहपुर छोड़ा जाएगा।