मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की महेश नगर सीआई से नोकझोंक:मंत्री ने सीआई पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की गाड़ी से युवती को छुड़ाया
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की महेश नगर सीआई से नोकझोंक:मंत्री ने सीआई पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की गाड़ी से युवती को छुड़ाया

जयपुर : एसआई भर्ती रद्द करने की मांग रहे छात्र नेताओं के घर मंगलवार देर रात पहुंची महेश नगर थाना पुलिस का सामना मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से हो गया। मंत्री किरोड़ी और महेश नगर थाना सीआई कविता शर्मा के बीच इस दौरान नोकझोंक भी हुई।
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सीआई पर जबरन छात्र-छात्राओं के घर घुसने, उनके परिवार और मकान मालिकों को परेशान करने का आरोप लगाया हैं। मीणा ने बताया कि पीएम के जयपुर दौरे को लेकर गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट दी गई है कि ये लोग कोई प्रदर्शन करेंगे। जिस पर सीआई ने एक युवती को डिटेन कर खुद की गाड़ी में डाल दिया। वहीं छात्रनेता विकास विधूणी के किराये के मकान में गई, जहां पर विकास अपनी पत्नी के साथ रह रहा है, उसे परेशान किया।

देर रात का मामला
दरअसल किरोड़ीलाल मीणा को रात साढ़े 11 बजे जब पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिली तो किरोड़ीलाल मीणा खुद महेश नगर पहुंचे और सीआई को इस तरह से छात्रों के घर जबरन घुसने उनके कमरों में ताला लगाने पर गुस्सा किया। महेश नगर सीआई ने अपनी बात किरोड़ीलाल मीणा के सामने रखी।

सीआई की जीप में युवती मिली
इसी दौरान मीणा को महेश नगर सीआई की जीप में एक युवती मिली जिसने बताया कि वह महारानी फार्म रहती है। महेश नगर सीआई उसे जबरन रात को गाड़ी में बैठा कर लेकर आई हैं, उसके पिता परेशान हो रहे हैं। जिस पर किरोड़ी ने फिर से सीआई से युवती को लाने के पीछे कारण पूछा तो सीआई ने जवाब देने से इनकार कर दिया। जिस पर किरोड़ी ने युवती को अपने साथ लिया और उसे उसके घर छोड़ा।

‘सीनियर ऑफिसर्स के थे आदेश’ मामले को लेकर महेश नगर थाना CI कविता शर्मा ने बताया कि सीनियर ऑफिसर्स के आदेश थे कि छात्र नेताओं से बात की जाए, इसीलिए मैं मौके पर जाकर छात्र नेताओं से बात करने गई थी। इस दौरान मंत्री किरोड़ीलाल मीणा वहां पर आ गए, उन्हें मैंने वहां मौजूदगी का कारण बता दिया, इसके बाद वह मौके से चले गए।
सीआई कविता शर्मा ने बताया कि जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान में छात्रनेता विरोध कर सकते है, साथ ही पीएम के दौरे के दौरान भी ये लोग कुछ करने की प्लानिंग बना रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी, जिस पर कुछ छात्र नेताओं को समझाने के लिए पुलिस उनके घर गई थी। लेकिन छात्र नेता विकास विधूड़ी के घर जब पुलिस गई, तो विकास ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को जानकारी दी। इस पर मंत्री मीणा मौके पर पहुंचें।
मामले में मंत्री आज सीएम से करेंगे मुलाकात
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि उनके पास जानकारी आई कि महेश नगर थाने की सीआई रात को छात्रों के घर जाकर उन्हे परेशान कर रही हैं। जिस पर वह मौके के लिए निकले। छात्रनेता विकास विधूणी के घर पहले पहुंचे, जहां पर महेश नगर सीआई कविता शर्मा विकास विधूणी के कमरे पर ताला लगाकर उसे परेशान कर रही थी। इस दौरान जब सीआई से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं इस पर सीआई ने बताया कि सीनियर अधिकारियों के आदेश पर, जिस पर मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से बात की। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
इधर मामले को लेकर बुधवार को मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, विकास विधूणी उसकी पत्नी और युवती मंजू को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे।