फायरिंग का आरोपी रोहित बापर्दा गिरफ्तार
फायरिंग का आरोपी रोहित बापर्दा गिरफ्तार
पचेरीकलां : फायरिंग करने के बाद से फरार चल रहे आरोपी रोहित को पचेरी पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया। परिवादी संतोस देवी पत्नी पप्पूसिंह जाती गुर्जर उम्र 42 साल निवासी पथाना पुलिस थाना पचेरीकला जिला झुंझुनू ने रिपोर्ट दी थी की 1 अक्टूबर 24 सुबह लगभग 6 बजे में अपने घर पर गाय का दूध निकाल रही थी। तभी कालिया उर्फ मनोज पुत्र बर्थाराम जाति गुजर्र निवासी पथाना ने हमारे मकान के सामने आकर पहले मेन दरवाजा खडखडाया और बोला गेट खोलो। मैने मेन गेट नही खोला तो उसने गेट न खोलने पर रास्ते मे से ही गेट पर गोली चलाई।
गेट को गोली पार नही हुई तो कालिया ने गाली निकाली। कालिया के साथ एक लडका और था जिसको हम नही जानते। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पुर्व में नामजद आरोपी एचएस मनोज ऊर्फ कालिया गुर्जर निवासी पथाना को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया। तत्पश्चात शेष आरोपी की पहचान कर शेष आरोपी रोहित पुत्र गोपीराम जाति ब्राह्मण उम्र 21 साल निवासी भडफ थाना कनिना शहर को दस्तयाब कर बापर्दा गिरप्तार किया गया । आरोपी से अनुसंधान जारी है।