[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संभाग स्तरीय समावेशित बाल उत्सव का आयोजन 5 दिसम्बर को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

संभाग स्तरीय समावेशित बाल उत्सव का आयोजन 5 दिसम्बर को

संभाग स्तरीय समावेशित बाल उत्सव का आयोजन 5 दिसम्बर को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर बौद्धिक दिव्यांग व मूक बधिर बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास में कार्यरत संस्था आशा का झरना द्वारा द हंस फ़ाउंडेशन नई दिल्ली के सौंजन्य से 5 दिसम्बर को संस्थान के विशेष बच्चों व 16 सरकारी एवं ग़ैर सरकारी विद्यालयों के सामान्य बच्चों के बीच संभाग स्तरीय समावेशित बाल उत्सव का आयोजन एस. के. स्कूल खेल मैदान में किया जाएगा । कार्यक्रम में सीकर, झुंझुनूं, नीमकाथाना ज़िले के 200 दिव्यांग बच्चे 270 से अधिक सामान्य बच्चों के साथ समावेशित गतिविधियों में सहभागिता निभाएंगे।

सुदीप गोयल ने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 9.45 बजे दिव्यांगता जागरूकता रैली बढ़ते क़दम जाटिया बाज़ार से रवाना होकर एस के स्कूल खेल मैदान में विसृजित होगी। रैली के बाद मैदान में सामान्य एवं दिव्यांग बच्चों के मध्य 21 प्रकार की खेल—कूद प्रतियोगिताएँ तथा मनोरंजन की गतिविधियों सहित बाल मेले का आयोजन किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय उत्सव का उद्देश्य विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना व सामान्य बच्चों में उनके लिए सम अनुभूति व सहयोग की भावना जागृत करना है।

Related Articles