[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा संकुल के माध्यम से ज्ञान का आदान-प्रदान जरूरी- डॉ. विनोद टिबडेवाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिक्षा संकुल के माध्यम से ज्ञान का आदान-प्रदान जरूरी- डॉ. विनोद टिबडेवाला

जेजेटी यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा एकदिवसीय राष्ट्रीय बहुविषयक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय “न्यू चैलेंजेज इन द ग्लोबल इकोनोमी इन द ऐज ऑफ़ एल” (एनसीसीजीईएल 2024)” था। सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना के साथ सेमिनार का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल, निदेशक एस्टेट इंजीनियर बालकिशन टिबरेवाला, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वाँ, सेमिनार समन्वयक डॉ मधु गुप्ता, चीफ फाइनेंस ऑफिसर डॉ अमन गुप्ता, डॉ महेश सिंह राजपूत, प्रोवोस्ट डॉ सुरेंद्र कुमार ने सेमिनार के विषय पर अपनी राय रखी और सेमिनार को वर्तमान संदर्भ में ज्ञानवर्धक बताया।

विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन माननीय डॉ विनोद टिंबरेवाला ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षा संकुल एक ऐसा स्थान है जहां सभी अपने ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं गुड़िया है जरूरी भी है वर्तमान संदर्भ में तकनीक का उपयोग कैसे किया जाए इस पर विचार कर सकते हैं। सेमिनार में कुल 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया और 46 प्रतिभागियों ने पेपर प्रजेंट किया। सेमिनार में राष्ट्रीय वक्ता प्रोफेसर डॉ अशोक अग्रवाल तथा प्रोफेसर डॉ महेश कुमार बघेल थे । जिन्होंने सेमिनार के विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में अपनी राय रखी और यह बताया कि वर्तमान संदर्भ में अगर हमें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में तकनीकी युग में जीवन यापन करना है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को समझना होगा। सेमिनार में डॉ मधु गुप्ता, प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र सिंह माठ, डॉ हरीश पुरोहित, डॉ राजेश कुमावत, डॉ नीरज बासोतिया, डॉ प्रदीप कुमार सैनी, ज्योति सोनी, नीरू, मोनिका पारीक उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन डॉ नाजिया हुसैन ने किया एवं अंत में डॉ हरीश पुरोहित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles