जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : एस एन विद्यालय के नेतृत्व में स्थानीय संघ नवलगढ ने रामदेव महाराज की झांकी निकाली और शानदार प्रदर्शन कर नवलगढ का नाम रोशन किया। स्काउट मुख्यालय झुंझुनूं, मिनी जम्बूरी स्काउट रैली के कार्यक्रम में एस एन स्कूल की गाइड प्रभारी सुमन राठोड़ व उनके बच्चों का शानदार योगदान एवम प्रदर्शन रहा।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं नवलगढ़ CBEO अशोक कुमार शर्मा, ACBEO महेंद्र कुमार सैनी, जिलाध्यक्ष गंगाधर सिंह सुण्डा, प्रेरणा स्कूल के निदेशक मनोज कुमार यादव, रेल्वे के ओमप्रकाश आर्य, लीडर ट्रेनर प्रहलाद राय जांगिड, रामावतार सबलानिया, सचिव अर्जुन सिंह सांखनिया, गाइडर सुमन राठौर, गाइड दिव्यांशी धूत, स्काउटर महेंद्र कुमार सैनी, रूक्मानंद खत्री, शिव प्रसाद वर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे ।