नवलगढ़ : नवलगढ़ में दिव्यांगजनों की सहायता और उपचार के लिए शनिवार को संस्था परिसर में एक निशुल्क मल्टी-स्पेशियलिटी थेरेपी शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर जयपुर की प्रतिष्ठित क्लीनिक रीहेब बड़ी के सहयोग से आयोजित हुआ।
शिविर में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. नकुल कौशिक, डॉ. कशिश सैमुअल, डॉ. शुभम, स्पीच थेरेपिस्ट प्रियंका दास, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट झील पामेचा और फीजियोथेरैपिस्ट मो. सद्दाम ने अपनी सेवाएं दीं।
इस विशेष शिविर में ऑटिज्म, सेरीब्रल पाल्सी, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, सुनने और बोलने में कठिनाई, मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में चोट जैसी समस्याओं से जूझ रहे बच्चों, युवाओं और वयस्कों का परामर्श और इलाज किया गया।
संस्था निदेशक सुदीप गोयल ने बताया कि शिविर में आशा का झरना के विशेष शिक्षक प्रदीप कुमार, सागर कुमार और अनुज कुमार ने भी योगदान दिया। शिविर के दौरान विधायक विक्रमसिंह जाखल ने कैंप का अवलोकन किया, उन्होंने संस्था के लिए 51-51 हजार रुपए हर साल सहयोग देने की घोषणा भी की। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे।