बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विजेता बच्चाें को पूलिस अधिक्षक कार्यालय में किया सम्मानित
झुंझुनूं SP शरद चौधरी से पुरस्कार पाकर बच्चों के खीली मुस्कान

झुंझुनूं : जस्ट राईटस फौर चिल्र्डन एलांयस व राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, शाखा-झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारम्भ दिवस पर शहीद जे पी जानू रा उ मा विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय शुभारंम्भ कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं शरद चौधरी व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रिंयका पिलानींया कि मुख्य आतिथिथ्या में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्धारा उपस्थिति प्रतिभागियों को बाल विवाह प्रतिषेद अधिनियम पर प्रश्न पुछने पर तवरीत रुप से सही जवाब देने के उपलक्ष्य में आज कार्यालय पुलिस अधिक्षक, झुंझुनूं में विजेता बच्चो को पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्धारा मिठाई खिलाकर सम्मानित कर बच्चाें का हौंसला अफजाई की गई।
जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह द्धारा बताया गया की पुलिस अधीक्षक द्धारा कार्यक्रम उद्वबोधन में कहा था कि पूलिस विभाग चाईल्ड फ्रेंडली व बाल सरक्षंण के प्रति कटिबद्ध है ओर इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुयै विजेता बच्चो को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण करवाकर कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा, जिससे बच्चों में पूलिस कार्यप्रणाली कि समझ बने व बच्चे प्रोत्साहीत हो आगे बढ़े। उसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्धारा जे पी जानू विधालय कै कक्षा 7 व 8 के ज्योती, अरमान, फिजा, इरशाद व मानवी को जोमेट्री बाक्स देकर पढाई कर भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने हेतू प्रोत्साहित किया गया। इस दोरान अति. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल से काउसलर चेतना शर्मा, फिल्ड कोर्डिनेटर उर्मीला, नविन, आदित्य सहीत अध्यापिका अन्नपुर्णा मौजुद रहे।