[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पशुगणना शुरू, नोडल अधिकारी डॉ. निरंजन चिरानिया ने किया निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पशुगणना शुरू, नोडल अधिकारी डॉ. निरंजन चिरानिया ने किया निरीक्षण

पशुगणना शुरू, नोडल अधिकारी डॉ. निरंजन चिरानिया ने किया निरीक्षण

चूरू : जिले में 21वीं पशुगणना 2024 शुरू कर दी गई है। ऑनलाईन पशुगणना का निरीक्षण शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट नोडल अधिकारी डॉ. निंरजन चिरानिया ने ग्राम सातड़ा में किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. चिरानिया ने प्रगणक नरेन्द्र पोटलिया द्वारा किये गये गणना कार्य में जांचे गये पशुओं की ऑनलाईन एन्ट्री का सॉफ्टवेयर से मौके पर भौतिक सत्यापन किया तथा प्रत्येक एन्ट्री की ऑनलाईन जांच की। इस अवसर पर पर्यवेक्षक डॉ. नीतू ढाका, पशुधन सहायक संदीप कुमार, पशुधन सहायक रिंकी, प्रगणक नरेन्द्र पोटलिया मौजूद थे।

संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि चूरू जिले में 21वीं पशुगणना 2024 का कार्य शुरू कर दिया गया है एवं प्रगणकों द्वारा किये गये कार्यों की जांच व ऑनलाईन एन्ट्री का भौतिक सत्यापन किया गया है। भविष्य में भी पर्यवेक्षण एवं नियमित रूप से निरीक्षण एवं पशुपालक के घर पर जाकर निरीक्षण व भौतिक सत्यापन का कार्य किया जायेगा। यह गणना नस्ल के आधार पर सम्पादित की जाएगी, जिसमें प्रगणक व पर्यवेक्षक को मानदेय भी दिया जायेगा। ऑनलाईन पशुगणना के लिए भारत सरकार द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसको पिछले दिनों केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह ने लॉन्च किया था। गणना पूर्णतया ऑनलाईन होगी।

Related Articles