समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण के लिए हुआ प्रशिक्षण
समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण के लिए हुआ प्रशिक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी (एसएसएएटी), ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत समग्र शिक्षा के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण के लिए ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को आयोजित किया गया।
ट्रेनर्स द्वारा समग्र शिक्षा विभाग के तहत संचालित विद्यालयों के रेकॉर्ड व कार्यों के भौतिक सत्यापन कर सामाजिक अंकेक्षण करने के बारे मै ज़िलें के ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों को प्रोजेक्ट के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण डीआरपी मास्टर ट्रेनर्स विजेंद्र कुमार, मो. शहजाद चौहान, दौलत राम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान निकिता राव परियोजना अधिकारी (लेखा), अजीत सिंह बिजारणियां आई.ई.सी. समन्वयक आदि उपस्थित रहे।