हाईवे पर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी:ड्राइवर को आई मामूली चोट, पुलिस ने वाहन को सड़क से हटाकर खुलवाया जाम
हाईवे पर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी:ड्राइवर को आई मामूली चोट, पुलिस ने वाहन को सड़क से हटाकर खुलवाया जाम

चौमूं : चौमूं के NH 5 जैतपुरा बस स्टैंड के पास हाईवे पर गुरुवार रात को अचानक अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलट गई। हादसे में स्कार्पियो में सवार ड्राइवर सुरक्षित बच गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
स्थानीय लोगों ने चौमूं थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया। स्कार्पियो में सवार ड्राइवर को मामूली चोट आई है।
स्कार्पियो सवार ड्राइवर अनूप कुमार पुत्र मक्खन लाल निवासी ज्योति नगर जयपुर रात में चौमूं से जयपुर की ओर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान अचानक हाईवे पर स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर सुरक्षित बच गया, लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची चौमूं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया।