[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शादी में 4 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी:बिना नंबर की गाड़ी में भागे, सीसीटीवी में नजर 2 चाेर; पुलिस जांच में जुटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शादी में 4 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी:बिना नंबर की गाड़ी में भागे, सीसीटीवी में नजर 2 चाेर; पुलिस जांच में जुटी

शादी में 4 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी:बिना नंबर की गाड़ी में भागे, सीसीटीवी में नजर 2 चाेर; पुलिस जांच में जुटी

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में शादी समारोह से महिला का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। बैग में 4 लाख रुपए रखे हुए थे। सीसीटीवी कैमरे में चोर रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीकर शहर निवासी पीड़ित ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनके बेटे की शादी का कार्यक्रम 24 नवंबर को नवलगढ़ रोड स्थित मैरिज गार्डन में था। जहां उनके रिश्तेदार सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। उनकी पत्नी के पास शादी के कार्यक्रमों के दौरान रुपयों का बैग था।

चोरी करने के बाद चोर स्विफ्ट गाड़ी में फरार हो गए।
चोरी करने के बाद चोर स्विफ्ट गाड़ी में फरार हो गए।

जिसमें करीब 4 लाख रुपए की नगदी और मोबाइल फोन था। नाश्ता करने के लिए पत्नी ने वह बैग अपने पास में रख रखा था। जिसे मौका पाकर कोई चोर चुराकर ले गया। इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। तो उसमें एक चोर अपने साथी के साथ बैग को ले जाते हुए नजर आ रहा है।

पीड़ित के अनुसार चोर ने बैग को चुराने के बाद उसे अपने कंधे पर लगा लिया। और इसके बाद अपने कोट को उस पर डाल लिया। जैसे ही चोर मैरिज गार्डन के गेट के बाहर निकलता है तो उसका साथी भी पीछे-पीछे चला जाता है। कुछ दूरी पर जाने के बाद दोनों बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर वहां से चले जाते है। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

Related Articles