परिवार के लोग गए थे शादी मेंं:ताला तोड़कर ले गए नगदी और जेवरात
परिवार के लोग गए थे शादी मेंं:ताला तोड़कर ले गए नगदी और जेवरात

सूरजगढ़ : झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में चोर बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरात चुरा ले गए। परिवार के लोग फरीदाबाद (हरियाणा) में शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे।
जब वापस आए तो मकान के ताले टूटे हुए मिले। सामान बिखरा हुआ था। घटना कस्बे के वार्ड नं. 02, काजड़ा चुंगी के पास की है। इस संबंध में मकान मालिक रोशनलाल सैन ने अज्ञात के खिलाफ सूरजगढ़ थाने मे मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह परिवार सहित रिश्तेदार के शादी में शामिल होने के लिए मकान को ताला लगाकर 22 नवबंर को फरीदाबाद(हरियाणा)गए थे। तीन दिन बाद वापस लौटे तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला।
अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारी व बक्से खुले हुए थे। 60 हजार रूपए केस, एक सोने की अंगुठी, दो जोड़ी कान के बाले, तीन जोड़ी चांदी के पायजेब, चार जोड़ी चांदी की बिच्छुड़ी सहित अन्य सामान गायब था। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस को मौके पर ताला तोड़ने के लिए काम में ली गई लोहे की राड़ भी मिली। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोग शादी में शामिल होने के बाहर गए थे। पिछे अज्ञात लोगां ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।