जादू-टोने वाले के पास जाना पड़ा भारी:महिला की नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर रख लिया, अब थाने में रिपोर्ट
जादू-टोने वाले के पास जाना पड़ा भारी:महिला की नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर रख लिया, अब थाने में रिपोर्ट

अलवर : अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में एक गरीब परिवार की महिला को उसे अपनी नाबालिग बेटी को जादू टोने वाले के पास लेकर जाना भारी पड़ गया। वह बेटी को जादू टोने से ठीक कराने लेकर गई थी। लेकिन वहां जाने के बाद बेटी को आरोपी ढोंगी बाबा ने ही बहला फुसला लिया। अब उसकी नाबालिग बेटी वहां से वापस आने से मना कर रही है। वकील की सहायता के बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दी है। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।
शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी को 25 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। वह जिस फ्लैट में किराए पर रहती है वहां किसी महिला की मौत हो चुकी थी। उसके बाद आसपास के लोगों ने कह दिया कि आपकी बेटी को किसी जादू टोना करने वाले के पास लेकर जाओ। इसके बाद महिला अलवर श्हार में ट्रांसपोर्ट नगर में जादू टोना करने वाले एक व्यक्ति के पास लेकर पहुंची। महिला से ढोंगी बाबा ने दो बार में 25 हजार रुपए ले लिए और उसकी बेटी को वहीं रख लिया। बाद में बेटी कहने लगी कि वह नहीं जाएगी। यहीं पर रहेगी। तब महिला बहुत परेशान है। उसकी किसी ने सुध नहीं ली। आखिर में एडवोकेट सुखवीर की मदद लेकर कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी और वह मजदूरी करते हैं। जिसकी उम्र केवल 16 साल है। बेटी के वापस नहीं आने से परेशान है। वह खुद ही मजदूरी कर घर चलाती है।