पुलिस जाब्ते के साथ हाईवे निर्माण के लिए कब्जा सुपुर्द
पुलिस जाब्ते के साथ हाईवे निर्माण के लिए कब्जा सुपुर्द

चूरू : राजगढ़ एसडीएम मीनू वर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते के साथ राजगढ़ -सिद्धमुख-भादरा बाईपास हाईवे निर्माण के लिए सिद्धमुख मुख्यालय पर जमीन का कब्जा सुपुर्द किया गया। एसडीएम मीनू वर्मा ने बताया कि स्टेट हाइवे परियोजना निदेशक की उपस्थिति में हाइवे टीम को राजगढ़ व सिद्धमुख की राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से सिद्धमुख मुख्यालय पर दक्षिणी ओर सिद्धमुख- राजगढ़- भादरा बाईपास निर्माण के लिए 74 खसरों का कब्जा सुपर्द किया। कार्यवाही में बाड़बंदी को हटाते हुए सड़क निर्माण हेतु सीमांकन की कार्यवाही की गई। इस दौरान bसिद्धमुख तहसीलदार कालूराम, राजगढ़ नायब तहसीलदार सुभाष छिंपा, सिद्धमुख तहसीलदार ओमप्रकाश, गिरदावर जितेंद्र महला, पटवारी मोहित सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा।