चिड़ावा कोर्ट में खुला सब पोस्ट ऑफिस, आमजन को होगा फायदा
चिड़ावा कोर्ट में खुला सब पोस्ट ऑफिस, आमजन को होगा फायदा

चिड़ावा : शहर के कोर्ट परिसर में सब पोस्ट ऑफिस खोला गया है। जिससे आमजन और अधिवक्ताओं को फायदा मिलेगा। रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, बचत खाते, आरडी करवाने के लिए मुख्य पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सब पोस्ट का उद्घाटन सोमवार को बार अध्यक्ष अमित कुल्हरी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि तहसीलदार कमलदीप पूनियां थे।

उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विनोद डांगी, नयनकमल भारती, कृष्ण कुमार शर्मा, लोकेश शर्मा, गिरधारी सोनी, मूलचंद शर्मा, रामकुमार सिंह, कपिल चाहर, दीपक, संजय माहिच, नीतू फोगाट, प्रशांत शर्मा, विकास सैनी, संजय माहिच, बबलू सैनी, अजय शर्मा, आदित्य शर्मा, तौफिक अली, अभिषेक महमिया, रोबिन शर्मा, अमित यादव, विजय डाबला, वीरप्रकाश झाझडिय़ा, प्रदीप बराला, भीमसिंह सैनी, हिदायत हुसैन, रामवीर बेनीवाल आदि अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।