[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं शिक्षक संघ शेखावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कटेवा ने बताया कि संगठन के प्रांतीय आह्वान पर ज्ञापन देकर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थानांतरण व सभी संवर्गों की बकाया पदोन्नति की मांग की गई है। जिला मंत्री जगदीश सिंह ढाका ने बताया कि प्रदेश में शैक्षिक ढांचे की मजबूत कड़ी छह वर्ष से स्थानांतरण का इंतजार कर रहा है। जबकि अन्य के स्थानांतरण कर दिए गए।

इस सौतेले व्यवहार से शिक्षकों को पारिवारिक व सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के सभी संवर्गों की अविलंब पदोन्नति कर रिक्त होने वाले 70 हजार पदों पर इच्छुक सभी थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश स्थानांतरण नीति बनाकर जारी किए जाए और इसके बाद इतने ही शिक्षकों की नई भर्ती की जाए। यदि शिक्षकों की मांग नहीं मानी गई को अंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में इरफान अहमद, नरेंद्र झाझड़िया, रियाज अहमद, विक्रम सिंह डांगी, अशोक मील सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles