रेबीज फ्री चूरू के लिए टीकाकरण मंगलवार से
रेबीज फ्री चूरू के लिए टीकाकरण मंगलवार से
चूरू : भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर संस्थान पलसाना सीकर की ओर से चूरू शहर में नवंबर से एक दिसंबर तक श्वानों का एंटी रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए नगर परिषद चूरू की ओर से स्वीकृति जारी की गई है।
अभियान से जुड़े डॉ राहुल बुडानिया ने बताया कि अभियान का शुभारंभ मंगलवार 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर टाऊन हॉल के सामने स्थित नगर परिषद की नवनिर्मित पाकिर्ंग से सवेरे दस बजे किया जाएगा। इसके बाद 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में बेसहारा श्वानों का रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। लोग अपने पालतू श्वानों का भी टीकाकरण इस दौरान करवा सकेंगे। सफाई निरीक्षकों की मॉनीटरिंग में यह अभियान संचालित होगा।