चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र की किठाना-चिड़ासन रोड की हालत खराब हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन जाने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं सड़क के दोनों तरफ उगे झाड़-झखाड़ के कारण वाहन चालकों की परेशानी बढ़ जाती है।
ग्रामीण रणवीर सिंह चिड़ासन ने बताया-सड़क का निर्माण वर्षों पहले किया गया था। जिसके बाद एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई। जिस कारण सड़क जगह-जगह से टूट गई। वहीं सड़क किनारे उगे झाड़-झखाड़ की साफ-सफाई भी नहीं की जा रही।
उन्होंने बताया-झाड़ियों के कारण सड़क की चौड़ाई महज कुछ ही फीट बची है। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ से वाहन आने पर क्रॉस करने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को सड़क निर्माण और किनारे उगी झाडिय़ों को हटाने की मांग की जा चुकी है। मगर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। झाड़ियों के कारण हर समय हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण करवाने और झाड़ियों को हटवाने की मांग की।