[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन, समय का सतगुरू ही परमात्मा के दर्शन करवाता है……जांगिड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन, समय का सतगुरू ही परमात्मा के दर्शन करवाता है……जांगिड़

आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन, समय का सतगुरू ही परमात्मा के दर्शन करवाता है……जांगिड़

खेतड़ी नगर : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित जैन मंदिर में रविवार सुबह दस बजे संत निरंकारी मंडल शाखा कॉपर के सौजंय से आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग में बीकानेर एवं चुरू जॉन के क्षेत्रीय संचालक महात्मा राधेश्याम जांगिड़ ने प्रवचन दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने की। महात्मा राधेश्याम जांगिड़ ने प्रवचन के दौरान कहा कि सारे कार्य परमात्मा ही करने वाला है, हमें इस पर पूर्ण रूप से विश्वास करना चाहिए। विश्वास परमात्मा को जानकर ही बढता है, समय का सत गुरू ही परमात्मा के दर्शन करवाता है। कार्यक्रम संयोजक घनश्यामदास ने कहा कि निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज ब्रह्म का ज्ञान देकर परमात्मा से जौड़ने का कार्य कर रहे है।

फोटो: खेतड़ी नगर। आध्यत्मिक सत्संग समारोह के दौरान प्रवचन देते एवं मौजूद श्रद्धांलू

इस मौके पर वेदप्रकाश, राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार, विकास, धर्मपाल, धुडाराम, राजपाल, जतिन, चंदा, बबीता, कमला, सुनिता, भावना, पिंकी, कृष्णा, परमेश्वरी, नव्या, भारती, रेखा, लता, काजल सहित आस-पास गांव के श्रद्धांलूओं ने भाग लिया। सत्संग के पश्चात लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles