सीकर : सीकर में महिला के साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं दूसरे पक्ष ने नाबालिग से मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है।
महिला के पति ने पुलिस में शिकायत देकर बताया- आरोपी युवक उसकी पत्नी को हाथ पकड़ कर अपने साथ गली में लेकर गया। इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
दूसरे पक्ष के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन लड़कों और एक लड़की ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट की। फिर नाबालिग के गले से चांदी का लॉकेट तोड़कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।