मुआवजे की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा
मुआवजे की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा

सीकर : नवलगढ़ पुलिया प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में लोगों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने में शामिल लोगों को कहना है कि उनकी मांग मुआवजे की है, लेकिन अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। उनकी मांग नहीं मानने तक धरना जारी रखा जाएगा। धरनार्थियों ने बताया कि उनकी मांग जायज है। उनके पट्टेशुदा मकानों को तोड़ा गया है।
दुकानदारों के पास भी दस्तावेज उपलब्ध हैं, जहां निर्माण कार्य को तोड़ा गया, उस जगह पहले पेट्रोल पंप भी संचालित था। इसके बाद भी जिम्मेदारों ने जबरन अतिक्रमी घोषित कर आशियाने उजाड़ दिए। पेट्रोल पंप की जमीन की कोर्ट से डिक्री भी मिली हुई है। इसके बाद भी इमारत तोड़ी गई। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि उनके धरने को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया है। वे लोग शनिवार को धरने में शामिल होंगे।