सीकर में साइंस कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स का धरना:एसएफएस सीटों के सरकारीकरण की मांग, बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे
सीकर में साइंस कॉलेज के बाहर स्टूडेंट्स का धरना:एसएफएस सीटों के सरकारीकरण की मांग, बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे

सीकर : सीकर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री साइंस एफएसएफ में रिक्त सीटों पर आवेदन शुरू करने और सीटों का सरकारीकरण करने की मांग को लेकर एसएफआई का कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन जारी है। स्टूडेंट्स कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर धरना लगाकर बैठ गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया- गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में केमिस्ट्री साइंस में एसएफएस की 20 सेल्फ फाइनेंस सीट है। जिनमें 30 गवर्नमेंट की सरकारी सीट है। कॉलेज में टोटल 50 सीट है। सेल्फ फाइनेंस की 20 सीटों पर इस बार कुल 9 आवेदन आए हैं। आयुक्तालय जयपुर ने इन 9 सीटों की लिस्ट जारी नहीं की जिससे छात्रों में आक्रोश है। स्टूडेंट्स की मांग है कि एसएफएस की सभी सीटों को सरकारी किया जाए।
एसएफआई की मांग है- इन 9 सीटों की जल्द लिस्ट जारी की जाए नहीं तो 20 सीटें को सरकारी कर दी जाए। जिससे स्टूडेंट्स को लाभ मिले। स्टूडेंट्स ने बताया- सीटों के सरकारीकरण की मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से स्टूडेंट्स कॉलेज में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन भी दिए गए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। स्टूडेंट्स को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है।

स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द लिस्ट जारी नहीं की गई तो एसएफआई उग्र विरोध-प्रदर्शन करेगी। छात्र अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। बतां दें कि इससे पहले स्टूडेंट्स ने कॉलेज के बाहर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बेरवा का पुतला फोन कर नारेबाजी की थी।
धरना स्थल पर छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, छात्रसंघ महासचिव गजेंद्र वर्मा, रींगस तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, अंकित यादव, विजेंद्र, लोकेंद्र, प्रियांशु, ऋषभ चौधरी, राहुल कुमावत, अरमान सैनी, अमन, तनुज, आर्यन, विकास सहित अनेक छात्र नेता बैठे हुए हैं।