नीमकाथाना की पूनम ने रोशन किया नाम:किलिमंजारो पर करेंगी चढाई, दल के साथ हुईं रवाना
नीमकाथाना की पूनम ने रोशन किया नाम:किलिमंजारो पर करेंगी चढाई, दल के साथ हुईं रवाना

नीमकाथाना : नीमकाथाना रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स जयपुर में तैनात नीमकाथाना के झाड़ली की बेटी पूनम कंवर अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलीमेजारी पर चढ़ने के लिए रवाना हो गई है। 5,995 मीटर की ऊंचाई पर चढ़कर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। पूनम कंवर का चयन उसका चयन अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए चयन हुआ है।
पूनम कंवर हिमाचल और उत्तराखण्ड के पहाड़ो पर चढ़ने की बेसीक और एडवांस ट्रेनिंग ले रही थी और अब उसका चयन अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए चयन हुआ है। पूनम 21 नवंबर देर 2 बजे भारतीय पर्वतारोही दल के साथ मुंबई से अदीश अबाबा किलीमंजारो के के लिए उड़ान भरी थी। वहां पहुंचकर रविवार सुबह से अपने दल के साथ माउण्ट किलीमंजारो की चढ़ाई 5,995 मीटर की ऊंचाई के लिए भारतीय दल के साथ रवाना होगी और भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
पूनम कंवर के पिता रिटायर्ड फौजी रतन सिंह शेखावत ने बताया कि पूनम कंवर रेलवे सुरक्षा विशेष बल में जयपुर में तैनात है, पूनम बचपन से ही होनहार थी, पढ़ाई के साथ NCC और स्पोर्टस में हिस्सा लेती थी। बाद में पूनम वर्ष 2014 में RPSF में भर्ती हुई। उसके बाद वह कमांडो की ट्रेनीगे लेकर ट्रेनिंग सेंटर में उस्ताद रही। तिरंदाजी और जुड़सवारी का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। पूनम वर्तमान में पिछले दो वर्षों से लगातार हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ो पर चढ़ने की बेसीक और एडवांस ट्रेनीगे ले रही थी। अब उसका चयन अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट किलीमेजारी पर चढ़ने के लिए चयन हुआ है।
पूनम कंवर ने भास्कर को बताया कि अगला टारगेट और सपना माउंट एवरेस्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है। जो की विश्व का सबसे उचाँ पर्वत है, जिसकी उचाई 8848 मीटर है।