उपचुनाव की काउंटिंग में 600 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात:जुलूस पर पाबंदी रहेगी, SP ने पुलिस के जवानों के साथ की बीफ्रिंग
उपचुनाव की काउंटिंग में 600 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात:जुलूस पर पाबंदी रहेगी, SP ने पुलिस के जवानों के साथ की बीफ्रिंग

झुंझुनूं : विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग शनिवार को होगी। इसको लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ब्रीफिंग की।
पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल सेठ मोतीलाल कॉलेज में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग कर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए तीन आरएसी कंपनियां, झुंझुनू पुलिस और होमगार्ड जवानों के 600 से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे।
सुबह साढ़े 5 बजे जाब्ता लग जाएगा। उन्होंने बताया कि विजयी जुलूस, हर्ष फायरिंग, डीजे, वाहन रैली आदि पर पाबंदी रहेगी। मतगणना स्थल पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। बैरिकेड्स व पिकेट्स लगाए हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एडिशनल एसपी देवेंद्र राजावत, डिप्टी एसपी हरिसिंह धायल समेत कई पुलिस अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।