चिड़ावा : सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लाल चौक पर नहर की मांग किसानों का धरना नहर आंदोलन संघर्ष समिति महिला अध्यक्ष सुनीता सांई पंवार की अध्यक्षता में 325वें दिन भी जारी रहा।
धरने में शामिल हुए अजमेर के किशनगढ़ दादिया गांव से विक्रम सिंह जागा (चारण भाट) ने कहा कि सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि नहरी पानी शेखावाटी के लिए वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि यह शुष्क इलाका है, जहां आए दिन पीने के पानी की भारी किल्लत रहती है। ऐसे में नहर से सिंचाई होने के साथ ही पेयजल समस्या का भी स्थाई समाधान हो सकेगा।
वक्ताओं ने चेताया कि नहर जनता का हक है, सरकार दे तो ठीक है वरना आन्दोलन बढ़ेगा। किसान पूर्ण तैयारी में हैं तथा दिसंबर के आते ही फिर से नहर जन जाग्रति यात्रा निकाली जाएगी और फिर एक आम महापंचायत बुलाई जाएगी। अजमेर के किसानों ने आंदोलन को समर्थन दिया।
धरने पर नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता सांई पंवार, यात्रा संयोजक रणधीर ओला,राजेश चाहर,सतपाल चाहर, राजवीर, जयसिंह, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, मनीराम अलीपुर,निस्सार खां, दलीप चाहर, संदीप दायमा, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, दिनेश स्वामी, सुबेसिंह, बलबीर किढवाना, मोहनलाल, रविकांत, दिलबाग, पुनित, विवेक, अनिल फोगाट, अनिल, रामकुमार सैनी, महेश चाहर, मनोज काकोडा, कृष्णा शास्त्री आदि मौजूद रहे।